
राजस्थान चुनाव लड़ने की तैयारी में जजपा, 30 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री बोले- 25 सितंबर को सीकर में करेंगे बड़ी रैली
जयपुर। राजस्थान का विधानसभा चुनाव किसी भी बड़ी पार्टी के लिए आसान नहीं होने वाला है। छोटी-छोटी पार्टियां यहां मैदान में कूदने को तैयार बैठी हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस और भाजपा को विधानसभा चुनाव में टक्कर देने के लिए इस बार जननायक जनता पार्टी भी चुनावी मैदान में कूद गई है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के 18 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गई है। जयपुर में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की हर जिले में जजपा पार्टी के कार्यकर्ता एक्टिव हो गए हैं। लगातार सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर मोहन सिंह ने पार्टी की सदस्यता को ग्रहण किया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान कि जनता ने अगर हमारा साथ दिया तो हरियाणा की तरह राजस्थान में प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को नौकरियों में 75% आरक्षण दिया जाएगा। जबकि महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50% हिस्सेदारी मिलेगी। इसके साथ ही किसानों के लिए बेहतर फसल खरीद और भुगतान प्रक्रिया, अच्छी मंडी व्यवस्था, फसल खराब का उचित मुआवजा देने की सुलभ प्रक्रिया बनाई जाएगी।
बोले- राजस्थान में हर विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार
दुष्यंत चौटाला ने इस मौके पर कहा कि यहां हर विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है। कांग्रेस राज में हालात बद से बद्तर हो चुके हैं। महिलाओं पर अत्याचार और हिंसा के मामले में राजस्थान देश में नंबर वन बन गया है। कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक ही अपनी सरकार के भ्रष्टाचारों के आरोप को लगा रहे हैं। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में राजस्थान की त्रस्त जनता की आवाज बनकर जननायक जनता पार्टी ना सिर्फ राजस्थान के 30 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। बल्कि, इस बार किसी भी दल के लिए राजस्थान विधानसभा में जाने की चाबी जननायक जनता पार्टी के पास ही होगी। इस साथ ही उन्होंने बताया कि जननायक जनता पार्टी द्वारा 25 सितंबर को राजस्थान के सीकर में स्वर्गीय देवीलाल चौधरी की जन्म जयंती पर बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा।
Related Posts
Latest News
